इतना सस्ता हुआ THAR का 'दुश्मन'! 6.81 लाख तक घटे गाड़ियों के दाम

15 September 2025

BY: Aaj Tak Auto

देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी फोर्स मोटर्स ने घोषणा की है कि वह अपने ग्राहकों को GST दरों में की गई कटौती का पूरा लाभ देगी. 

Force Motors का ऐलान

Photo: forcemotors.com

कंपनी के अधिकांश वाहनों पर जीएसटी दर 28% से घटाकर 18% कर दी गई है. जिससे वाहनों की कीमत में 6.81 लाख रुपये तक की कटौती देखने को मिली है.

6.81 लाख तक घटे दाम

Photo: forcemotors.com

फोर्स ने अपनी मशहूर एसयूवी फोर्स गुरखा (Gurkha) के दाम में भी कटौती की है. जिसे बाजार में Mahindra Thar का सबसे बड़ा प्रतिद्वंदी माना जाता है.

सस्ता हुआ Thar का 'दुश्मन'

Photo: forcemotors.com

तो आइए एक नज़र डालते हैं फोर्स मोटर्स के प्रोडक्ट रेंज की नई कीमतों पर, और जानते हैं कौन न सी गाड़ी कितनी सस्ती हुई है. 

कौन सी गाड़ी कितनी सस्ती?

Photo: forcemotors.com

फोर्स ट्रैवलर 9 सीटों से लेकर 22 सीटों तक कई वेरिएंट में आती है. 15.18 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में आने वाली ट्रैवलर के दाम में 1.18-4.52 लाख तक की कटौती की गई है.

कटौती: 4.52 लाख तक

Photo: forcemotors.com

Traveller

फोर्स की मशहूर एसयूवी Trax पर 2.54 लाख से 3.21 लाख तक की छूट मिल रही है. ये एसयूवी 9 सीटों से लेकर 12 सीट ऑप्शन में आती है.

कटौती: 3.21 लाख तक

Photo: forcemotors.com

Trax

फोर्स मोनोबस भी दो वेरिएंट में आती है, जो 22 से 33 सीट ऑप्शन में उपलब्ध है. इसकी कीमत में 2.25 लाख से 2.66 लाख रुपये तक की कटौती की गई है.

कटौती: 2.66 लाख तक

Photo: forcemotors.com

Monobus

फोर्स अर्बेनिया भी अलग-अलग सीटिंग ऑप्शन में आती है. इसके दाम में 2.47 लाख से 6.81 लाख रुपये की कटौती की गई है. इसकी शुरुआती कीमत 31.33 लाख रुपये है.

कटौती: 6.81 लाख तक

Photo: forcemotors.com

Urbania

थार की प्रतिद्वंदी गुरखा के दाम में 92.9 हजार से 1.25 लाख तक कटौती की गई है. इसके 3-डोर वेरिएंट की कीमत 16.75 लाख और 5-डोर वेरिएंट की कीमत 18.50 लाख है.

कटौती: 1.25 लाख तक

Photo: forcemotors.com

Gurkha

फोर्स मोटर्स द्वारा जारी किए गए आधिकारिक बयान में कहा गया है कि, कीमतों में ये कटौती आगामी 22 सितंबर से लागू होगी. 

कब लागू होगी कटौती?

Photo: forcemotors.com

Thar Roxx की कीमतों में 1.33 लाख और थार 3-डोर की कीमतों में 1.35 लाख रुपये तक की कटौती की गई है. जो इसी समय से उपलब्ध है. 

कटौती: 1.35 लाख तक

Photo: Auto.mahindra.com

Mahindra Thar