15 September 2025
BY: Aaj Tak Auto
देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी फोर्स मोटर्स ने घोषणा की है कि वह अपने ग्राहकों को GST दरों में की गई कटौती का पूरा लाभ देगी.
Photo: forcemotors.com
कंपनी के अधिकांश वाहनों पर जीएसटी दर 28% से घटाकर 18% कर दी गई है. जिससे वाहनों की कीमत में 6.81 लाख रुपये तक की कटौती देखने को मिली है.
Photo: forcemotors.com
फोर्स ने अपनी मशहूर एसयूवी फोर्स गुरखा (Gurkha) के दाम में भी कटौती की है. जिसे बाजार में Mahindra Thar का सबसे बड़ा प्रतिद्वंदी माना जाता है.
Photo: forcemotors.com
तो आइए एक नज़र डालते हैं फोर्स मोटर्स के प्रोडक्ट रेंज की नई कीमतों पर, और जानते हैं कौन न सी गाड़ी कितनी सस्ती हुई है.
Photo: forcemotors.com
फोर्स ट्रैवलर 9 सीटों से लेकर 22 सीटों तक कई वेरिएंट में आती है. 15.18 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में आने वाली ट्रैवलर के दाम में 1.18-4.52 लाख तक की कटौती की गई है.
Photo: forcemotors.com
फोर्स की मशहूर एसयूवी Trax पर 2.54 लाख से 3.21 लाख तक की छूट मिल रही है. ये एसयूवी 9 सीटों से लेकर 12 सीट ऑप्शन में आती है.
Photo: forcemotors.com
फोर्स मोनोबस भी दो वेरिएंट में आती है, जो 22 से 33 सीट ऑप्शन में उपलब्ध है. इसकी कीमत में 2.25 लाख से 2.66 लाख रुपये तक की कटौती की गई है.
Photo: forcemotors.com
फोर्स अर्बेनिया भी अलग-अलग सीटिंग ऑप्शन में आती है. इसके दाम में 2.47 लाख से 6.81 लाख रुपये की कटौती की गई है. इसकी शुरुआती कीमत 31.33 लाख रुपये है.
Photo: forcemotors.com
थार की प्रतिद्वंदी गुरखा के दाम में 92.9 हजार से 1.25 लाख तक कटौती की गई है. इसके 3-डोर वेरिएंट की कीमत 16.75 लाख और 5-डोर वेरिएंट की कीमत 18.50 लाख है.
Photo: forcemotors.com
फोर्स मोटर्स द्वारा जारी किए गए आधिकारिक बयान में कहा गया है कि, कीमतों में ये कटौती आगामी 22 सितंबर से लागू होगी.
Photo: forcemotors.com
Thar Roxx की कीमतों में 1.33 लाख और थार 3-डोर की कीमतों में 1.35 लाख रुपये तक की कटौती की गई है. जो इसी समय से उपलब्ध है.
Photo: Auto.mahindra.com