बसंत सोरेन (Basant Soren) झारखंड मुक्ति मोर्चा राजनीतिक दल के सदस्य हैं. झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में पार्टी ने उन्हें दुमका सीट से अपना उम्मीदवार बनाया. इस चुनाव में उन्होंने भारी मतों से जीत हासिल की (Assembly Election 2024). बसंत सोरेन ने 16 फरवरी 2024 को झारखंड में चंपई सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार में सड़क एवं भवन निर्माण और जल संसाधन मंत्री के रूप में शपथ ली थी. दुमका निर्वाचन क्षेत्र से झारखंड विधानसभा के सदस्य हैं.
बसंत सोरेन झामुमो अध्यक्ष शिबू सोरेन के छोटे बेटे और सीएम हेमंत सोरेन के छोटे भाई हैं.
बसंत ने 2016 में जेएमएम उम्मीदवार के रूप में राज्यसभा चुनाव लड़ा और हार गए. उन्होंने जेएमएम उम्मीदवार के रूप में दुमका विधानसभा के लिए 2020 में हुए उपचुनाव में चुनाव लड़ा और अपने निकटतम बीजेपी प्रतिद्वंद्वी लुईस मरांडी को 6,842 मतों के अंतर से हराया. बसंत सोरेन को 80,552 वोट मिले और लुईस मरांडी को 73,717 वोट मिले थे.
।[6]