बागमती नदी (Bagmati River) नेपाल और भारत में बहने वाली एक महत्वपूर्ण नदी है. यह नदी धार्मिक, सांस्कृतिक और पर्यावरणीय दृष्टिकोण से विशेष महत्व रखती है. बागमती नदी का उद्गम नेपाल के काठमांडू घाटी के शिवपुरी पहाड़ियों में होता है. यह चोभर घाटी से होते हुए दक्षिण की ओर बहती है. यह नदी नेपाल से निकलने के बाद भारत के बिहार राज्य में प्रवेश करती है और गंगा नदी में मिलती है.
बागमती नदी को प्रदूषण की गंभीर समस्या का सामना करना पड़ रहा है, खासकर काठमांडू घाटी में. इसे स्वच्छ और संरक्षित करने के लिए विभिन्न योजनाओं पर काम किया जा रहा है.
नेपाल और भारत दोनों में बागमती नदी को पवित्र माना जाता है. काठमांडू में प्रसिद्ध पशुपतिनाथ मंदिर बागमती नदी के तट पर स्थित है. यहां हिंदू धर्म के अनुसार पवित्र स्नान और अंतिम संस्कार की क्रियाएं होती हैं. बागमती नदी के किनारे कई धार्मिक और सांस्कृतिक पर्व मनाए जाते हैं, जिनमें छठ पूजा और माघ स्नान प्रमुख हैं.
आज तक की OSINT टीम ने CWC के ताजा बाढ़ डेटा और रिमोट सेंसिंग इमेजरी का विश्लेषण कर देशभर में बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया. उत्तर प्रदेश में गंगा, बिहार में घाघरा, पश्चिम बंगाल में इच्छामती, और असम में ब्रह्मपुत्र नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं.