scorecardresearch
 
Advertisement

अरुण धूमल

अरुण धूमल

अरुण धूमल

अरुण धूमल 

अरुण धूमल (Arun Dhumal) नवंबर 2022 से इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के चेयरमैन हैं (Arun Dhumal, Chairmen IPL). इससे पहले वह हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (HPCA) अध्यक्ष रहे हैं (Arun Dhumal President HPCA). अरुण धूमल हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल (Former CM Prem Kumar Dhumal) के बेटे (Arun Dhumal Father) और केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur, Sports Minister) के भाई हैं (Arun Dhumal Brother). 

अरुण धूमल 2002 में संत वाल्व्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक के रूप में कार्यरत थें. साल 2014 में वह जयादित्य होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक नियुक्त किए गए थे (Arun Dhumal early Career).

अरुण का जन्म 25 अगस्त 1976 को हिमाचल प्रदेश के हामिरपुर में हुआ था (Arun Dhumal Age). वह एक राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखते हैं. इनकी मां शीला देवी हैं (Arun Dhumal Mother). उन्होंने 27 मई 2003 में वसुधा ठाकुर से शादी की (Arun Dhumal wife). उनके दो बच्चे हैं. बेटी का नाम नयनतारा धूमल और बेटे के नाम ध्रुव प्रताप सिंह है (Arun Dhumal Children).

 

 

और पढ़ें

अरुण धूमल न्यूज़

Advertisement
Advertisement