scorecardresearch
 
Advertisement

अमर कुमार बाउरी

अमर कुमार बाउरी

अमर कुमार बाउरी

अमर कुमार बाउरी (Amar Kumar Bauri) झारखंड विधानसभा में विपक्ष के वर्तमान नेता हैं. वे भारतीय जनता पार्टी के सदस्य हैं. झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में पार्टी ने उन्हें चंदनकियारी सीट से अपना उम्मीदवार बनाया था. इस चुनाव उन्हें हार का सामना करना पड़ा (Assembly Election 2024).

इससे पहले वे 2014 में झारखंड विधानसभा चुनाव तक बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व वाले झारखंड विकास मोर्चा से जुड़े थे. वे चंदनकियारी निर्वाचन क्षेत्र से झारखंड विधानसभा के सदस्य हैं जो बोकारो जिले में अनुसूचित जातियों के लिए आरक्षित है.

उनका जन्म वर्ष 1978 में राम नाथ बाउरी के घर हुआ था. बाउरी ने 2004 में एक निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनावी शुरुआत की, लेकिन असफल रहे थे. 2009 के विधानसभा चुनाव में, उन्होंने चंदनकियारी से JVM (P) के टिकट पर चुनाव लड़ा था, लेकिन AJSU के उमाकांत रजक से 3517 मतों के अंतर से हार गए थे.

2014 के विधानसभा चुनाव में बाउरी जेवीएम (पी) के टिकट पर चंदनकियारी से विधायक चुने गए थे, लेकिन जल्द ही वे पांच अन्य पार्टी विधायकों के साथ अलग हुए जेवीएम (पी) विधायक दल का भाजपा में विलय कर भाजपा सरकार में शामिल हो गए.
 

और पढ़ें
Advertisement
Advertisement