scorecardresearch
 
Advertisement
  • Hindi News
  • Topic
  • अलप्पुझा बैकवॉटर्स, केरल

अलप्पुझा बैकवॉटर्स, केरल

अलप्पुझा बैकवॉटर्स, केरल

अलप्पुझा बैकवॉटर्स, केरल

केरल का अलप्पुझा (Alappuzha), जिसे “पूर्व का वेनिस” भी कहा जाता है, अपने मनमोहक बैकवॉटर्स के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध है. यह शहर अरब सागर के तट पर स्थित है और नहरों, झीलों, लैगून तथा नारियल के पेड़ों से घिरे जलमार्गों का अनोखा संगम प्रस्तुत करता है. अलप्पुझा के बैकवॉटर्स केरल की प्राकृतिक सुंदरता और शांत जीवनशैली का सबसे जीवंत उदाहरण माने जाते हैं.

अलप्पुझा बैकवॉटर्स का सबसे बड़ा आकर्षण यहां की हाउसबोट (केट्टुवल्लम) यात्रा है. लकड़ी से बनी ये पारंपरिक नावें आज आधुनिक सुविधाओं से युक्त लग्जरी हाउसबोट्स में बदल चुकी हैं. इन पर सवार होकर पर्यटक शांत जलमार्गों से गुजरते हुए गांवों, धान के खेतों, नारियल के बागानों और स्थानीय लोगों के दैनिक जीवन को करीब से देख सकते हैं. यह अनुभव न केवल रोमांचक होता है, बल्कि मानसिक शांति भी प्रदान करता है.

यह क्षेत्र वेम्बनाड झील से जुड़ा हुआ है, जो केरल की सबसे बड़ी झील है. झील और नहरों के किनारे बसे छोटे-छोटे गांव पारंपरिक केरल संस्कृति को दर्शाते हैं. यहां के लोग मछली पकड़ने, नारियल से जुड़े व्यवसाय और हस्तशिल्प के कार्यों में लगे रहते हैं. पर्यटक स्थानीय व्यंजन जैसे अप्पम, पुट्टू, मछली करी और नारियल से बनी डिशेज का स्वाद भी ले सकते हैं.

अलप्पुझा बैकवॉटर्स प्राकृतिक सुंदरता के साथ-साथ सांस्कृतिक आयोजनों के लिए भी प्रसिद्ध हैं. हर साल होने वाली नेहरू ट्रॉफी बोट रेस हजारों पर्यटकों को आकर्षित करती है. रंग-बिरंगी नौकाएं और उत्सव का माहौल इस स्थान को और खास बना देता है.

और पढ़ें

अलप्पुझा बैकवॉटर्स, केरल न्यूज़

Advertisement
Advertisement