scorecardresearch
 
Advertisement

अजीत पाल सिंह कोहली

अजीत पाल सिंह कोहली

अजीत पाल सिंह कोहली

अजीत पाल सिंह कोहली, राजनेता

अजीत पाल सिंह कोहली (Ajit Pal Singh Kohli) एक भारतीय राजनीतिज्ञ वह आम आदमी पार्टी के सदस्य हैं (Ajit Pal Singh Kohli AAP Member) और पटियाला विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं (Ajit Pal Singh kohli MLA Patiala).

2022 पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Election 2022 Result) में अजीत पाल सिंह कोहली ने कांग्रेस नेता विष्णु शर्मा (Vishnu Shrma, Congress) को 38,233 मतों से हराया वहीं शिरोमणि अकाली के हरपाल जुनेजा (Harpal Juneja, Shiromani Akali Dal) को 36,269 मतों से हराया और पंजाब लोक कांग्रेस पार्टी के अमरिंदर सिंह (Former CM Amrindar Singh) को 19,873 मतों से हराया. 10 मार्च को आए नतीजों में अजीत पाल सिंह कोहली को अपने निर्वाचन क्षेत्र में कुल 48,104 वोट मिले (Ajit Pal Singh Kohli Total Vote), जिसमें ईवीएम वोटों की संख्या 47,704 (Ajit Pal Singh Kohli EVM Vote) और पोस्टल वोटों की संख्या 400 थी (Ajit Pal Singh Kohli Postal Vote). उन्हें 46.49 प्रतिशत वोट प्राप्त हुए (Ajit Pal Singh Kohli Vote Percent).

अजीत पाल सिंह कोहली का जन्म 1979 में पंजाब में हुआ था (Ajit Pal Singh Kohli Age). उनके पिता का नाम सुरजीत सिंह है (Ajit Pal Singh Kohli Father). अजीत पाल ने 2006 में पंजाब यूनिवर्सिटी पटियाला से राजनीति में एम.ए किया है (Ajit Pal Singh Kohli Education).
 

और पढ़ें
Advertisement
Advertisement