scorecardresearch
 
Advertisement

अहमद शरीफ चौधरी

अहमद शरीफ चौधरी

अहमद शरीफ चौधरी

अहमद शरीफ चौधरी (Ahmed Sharif Chaudhary) पाकिस्तान के एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी हैं, जिन्हें देश की सेना के मीडिया और जनसंपर्क तंत्र का अहम चेहरा माना जाता है. वह पाकिस्तान सेना के इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के महानिदेशक (DG ISPR) के रूप में जाने जाते हैं. इस पद पर रहते हुए उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा, सैन्य अभियानों और क्षेत्रीय हालात से जुड़े मुद्दों पर सेना का आधिकारिक पक्ष देश और दुनिया के सामने रखा है.

अहमद शरीफ चौधरी का संबंध पाकिस्तान सेना की बख्तरबंद कोर (Armoured Corps) से माना जाता है. उन्होंने अपने सैन्य करियर में विभिन्न महत्वपूर्ण कमांड और स्टाफ पदों पर काम किया है. पेशेवर सैन्य प्रशिक्षण के साथ-साथ रणनीतिक और संचार संबंधी मामलों में उनकी समझ उन्हें अन्य अधिकारियों से अलग बनाती है. DG ISPR के रूप में उनकी भूमिका केवल प्रवक्ता की नहीं, बल्कि रणनीतिक संचार और जनमत निर्माण से भी जुड़ी रही है.

उनके कार्यकाल के दौरान ISPR ने डिजिटल मीडिया, सोशल मीडिया और आधुनिक संचार माध्यमों का व्यापक उपयोग किया. प्रेस कॉन्फ्रेंस, आधिकारिक बयान और वीडियो ब्रीफिंग के माध्यम से उन्होंने आतंकवाद विरोधी अभियानों, सीमा से जुड़े तनाव और आंतरिक सुरक्षा मामलों पर पाकिस्तान सेना का रुख स्पष्ट किया. भारत-पाक संबंधों, कश्मीर मुद्दे और क्षेत्रीय भू-राजनीति पर भी उनके बयान अक्सर अंतरराष्ट्रीय मीडिया में चर्चा का विषय रहे हैं.

अहमद शरीफ चौधरी को एक अनुशासित, स्पष्ट और आत्मविश्वासी अधिकारी के रूप में देखा जाता है. समर्थकों के अनुसार, उन्होंने सैन्य संचार को अधिक संगठित और प्रभावी बनाया, जबकि आलोचकों का मानना है कि ISPR के बयानों में राजनीतिक रंग भी दिखाई देता रहा है. इसके बावजूद, यह स्पष्ट है कि पाकिस्तान की सैन्य और राजनीतिक व्यवस्था में उनका नाम एक प्रभावशाली प्रवक्ता और रणनीतिक संचार विशेषज्ञ के रूप में स्थापित है.

और पढ़ें

अहमद शरीफ चौधरी न्यूज़

Advertisement
Advertisement