किसान आंदोलन से जुड़ा एक वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो को लेकर चौंकाने वाला दावा किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के साथ किए जा रहे दावे पर यकीन करें तो सिंघु बॉर्डर पर एक किसान की हार्टअटैक में मौत हो गई. उस घटना का वीडियो अब वायरल हो रहा है. तीन कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन के दौरान पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में कई किसानों ने अपनी जान गंवाई है. कुछ किसानों ने आंदोलन के प्रति एकजुटता दिखाते हुए आत्महत्या भी की है. वायरल न्यूज में जानें सच्चाई.