समुद्रतल से 13 हजार फीट की ऊंचाई पर हिमालय की गगनचुंबी चोटियों के बीच बसी चेनाप घाटी है अपने नैसर्गिक सौंदर्य के लिए दुनियाभर में जानी जाती है. यहां करीब 300 किस्म के फूल, दुर्लभ जड़ी-बूटियां मौजूद हैं. ये घाटी और ये वादियां अब तक दुनिया की नज़रों से ओझल ही रही हैं. कभी-कभार यहां रोमांच की तलाश में आए ट्रेकर्स जरुर दिख जाते हैं. लेकिन सैलानियों की पहुंच से ये खूबसूरत घाटी अब भी दूर ही है. यहां ऐसी कई जगह हैं जिन्हें टूरिज्म के लिहाज से विकसित किया जा सकता है जैसे फुलाना, चंयाणा घट, सोना शिखर, मस्कुश्यां, मेलारी टॉप से हिमालय की दर्जनों पर्वत शृंखलाओं का नजारा देखते ही बनता है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
In an attempt to boost the tourism sector in Uttarakhand, the state government has opened 'Valley of Flowers' in Chamoli district to visitors.In this video, watch beauty of valley of flowers. Watch the video for more information.