किसान आंदोलन के दौरान हुई हिंसा में साजिश के तार खंगालने में जुटी दिल्ली पुलिस ने 21 साल की दिशा रवि को गिरफ्तार किया है. पर्यावरण एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग ने किसान आंदोलन को लेकर एक टूलकिट ट्विटर पर शेयर की थी, दिशा की गिरफ्तारी इसी को लेकर हुई है. दिशा रवि को दिल्ली की एक अदालत ने पांच दिनों की दिल्ली पुलिस रिमांड में भेज दिया है. इस बीच जांच में पुलिस ने ग्रेटा और दिशा के बीच हुई Whatsapp Chat से कई खुलासे किए हैं. दिशा की उम्र महज 21 साल है ऐसे में विपक्ष अब सरकार पर हमलावर है कि महज 21 साल की बच्ची से सरकार डर गई है और उसकी आवाज को दबाया जा रहा है? देखें देश की बात, इस वीडियो में.