चीनी शहर मोहे के निवासी एक ही समय में आकाश में तीन सूरज दिखकर हैरान हो गए. हालांकि, आसमान में दिख रहे दो अन्य सूरज असली नहीं थे और 'सन डॉग' की वजह से लोगों को तीन सूर्य दिख रहे थे. ऑप्टिकल इल्यूजन एक प्राकृतिक घटना के कारण होता है जिसे 'सन डॉग' कहा जाता है. सोशल मीडिया पर तस्वीरों और वीडियो में दो चमकते हुए धब्बे दिखाई दिए, जिन्हें 'फैंटम सन' कहा जाता है, जो सूर्य के बाईं और दाईं ओर दिखाई दे रहे हैं. वीडियो के जरिए देखें क्या है पूरा मामला.