चीन और भारत के बीच तनातनी तो ख़ैर चल ही रही है. लेकिन अब इसी यूएसएस बैरी को लेकर उसकी अमेरिका से भी ठन गई है. ताइवान के नज़दीक समुद्री रास्ते से गुज़रे अमेरिकी युद्धपोत ने चीन की त्योरियां चढ़ा दी हैं. गुस्से में आग बबूला चीन ने अमेरिका को ऐसी हरकतों से बाज़ आने की चेतावनी दी है. लेकिन अमेरिका तो अमेरिका ठहरा, उसने भी चीन के इस गुस्से को ज़्यादा तवज्जो ना देते हुए साफ़ कर दिया है कि ये अमेरिका की रुटीन एक्सरसाइज़ का हिस्सा है और वो आगे भी ऐसा करता रहेगा. कहने का मतलब ये कि अमेरिका ने भी ईशारों ही ईशारों में ड्रैगन से कह दिया है कि हम तो ऐसा ही करेंगे, जो कर सको, वो कर लो. देखें वारदात.