ब्राजील के फुटबॉलर नेमार दुनिया के महान खिलाड़ियों की फेहरिस्त में शामिल हैं. लेकिन नेमार का बचपन संघर्ष से भरा था. लेकिन तमाम मुश्किलों के बावजूद नेमार ने कभी हार नहीं मानी और अब नेमार पूरी दुनिया में मशहूर हैं. फुटब़ॉल की दुनिया में रोनाल्डो और मेसी के साथ अगर किसी महान खिलाड़ी का नाम गिना जाता है तो वो है नेमार. ब्राजील के इस फुटब़ॉल खिलाड़ी का पूरी दुनिया लोहा मानती है. साल 2017 में नेमार दुनिया के सबसे महंगे फुटबॉल खिलाड़ी बने थे. लेकिन नेमार के लिए ये मुकाम हासिल करना आसान नहीं था. उनकी जिंदगी संघर्ष से सफलता हासिल करने की कहानी है. देखिए.
Neymar da Silva Santos Júnior, known as Neymar, is a Brazilian professional footballer who plays as a forward for Ligue 1 club Paris Saint-Germain and the Brazil national team. He is widely regarded as one of the best players in the world. What is the success story of Neymar, watch this video to know.