कहीं हादसे को दावत तो नहीं दे रहा मुंबई एयरपोर्ट का रनवे? ये सवाल इसलिए क्योंकि मुंबई के रनवे पर पड़े हैं कई गड्ढे. गड्ढे भी ऐसे जो कभी भी किसी बड़े हादसे का सबब बन सकते हैं, लेकिन हैरत रकी बात देखिए कि एयरपोर्ट प्रशासन के पास गड्ढे भरने के लिए वक्त नहीं. मतलब इंसानी जिंदगी की कोई परवाह नहीं.