किंगफिशर एयरलाइंस का एक एटीआर विमान मंगलवार को मुंबई हवाईअड्डे पर उतरने के बाद रनवे से आगे निकल गया. इसमें 42 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे. एयरलाइंस के एक प्रवक्ता ने कहा कि सभी यात्री सुरक्षित हैं और विमान से उन्हें निकाल लिया गया है.