अब कार चोरी होने का डर नहीं सताएगा. देशभर में मोटर वाहनों की चोरी पर लगाम लगाने के लिए केंद्र सरकार ने खास पहल की है. इसके तहत कोई चाह कर भी वाहन को चुरा नहीं सकता है. सरकार नई तकनीक के तहत एक कार पर 15,000 से भी ज्यादा जगहों पर यूनिक कोड अंकित किया जाता है. ऐसा इसलिए ताकि चोरी हुए वाहन की पहचान आसानी से की जा सके. देखें वीडियो.
The government is considering introducing new technology to curb theft of vehicle in the country.