पुलवामा हमले की दूसरी बरसी पर जम्मू और कश्मीर में बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम किया है. जम्मू में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुआ है. आतंकी जम्मू में खूनी खेल खेलना चाहते थे, जो सुरक्षाबलों की तैनाती से नाकाम हो गया. बस स्टैंड के पास करीब 7 किलो विस्फोटक बरामद हुआ है. वहीं जम्मू और कश्मीर की सियासत एक बार फिर गर्म हो गई है. उमर अब्दुल्ला ने दावा किया है कि पिता फारूक अब्दुल्ला के साथ उन्हें हाउस अरेस्ट किया गया है. वहीं पीएम मोदी ने भारतीय सेना को आज अर्जुन मेन बैटल टैंक सौंपी है. इस नई खेप को डीआरडीओ ने विकसित किया है. देखें खास कार्यक्रम, तेज के इस वीडियो में.
Former chief minister of Jammu and Kashmir and National Conference (NC) leader Omar Abdullah on Sunday claimed that he and his father, party president Farooq Abdullah, were "locked up" in their home by authorities. Watch video to know more.