आज हम बताएंगे कि सूर्य पूजा के लिए क्या करना जरूरी है और क्या करने से जिंदगी में आता है सूर्य पूजा का अधिकतम लाभ. सूर्य पूजा के लिए तांबे की थाली और तांबे की कटोरी का उपयोग करें. जल में लाल चंदन और लाल फूल मिलाकर सूर्य को अर्घ्य दें. देखें- 'शुभ मंगल सावधान' का ये वीडियो.