आज हम बात करेंगे कि कैसे घोड़े के नाल द्वारा अपने जीवन में लाया जाए गुड लक. आज के दिन अगर किसी घोड़े की नाल को काले कपड़े में बांधकर उस जगह रखा जाए जहां आप अनाज रखते हैं तो वहां कभी किसी धन और अनाज का नाश नहीं होगा. ऐसा आज यानी शनिवार के दिन करने से बहुत फायदा मिलता है. देखें- 'शुभ मंगल सावधान' का ये वीडियो.