हिंदू धर्म में पवन पुत्र हनुमान को संकटमोचन के रूप में पूजा जाता है वहीं शनिदेव को दंडाधिकारी माना जाता है जो मनुष्य को उनके बुरे कर्मों की सजा देते हैं. दोनों का ही भगवान शिव के साथ गहरा संबंध भी माना जाता है. हनुमान जी भगवान शिव के 11वें रुद्र अवतार हैं. देखें- 'शुभ मंगल सावधान' का ये पूरा वीडियो.