'रिश्ते' में संजय सिन्हा आज एक गुरु जी की कहानी सुना रहे हैं. गुरुजी की तबीयत बहुत खराब थी और उनके शिष्य परेशान थे कि उनके चले जाने के बाद उनकी गद्दी पर कौन बैठेगा. कौन बनेगा गुरु. यही सवाल सभी शिष्यों के मन में था. सभी शिष्य एक से बढ़कर हुनरमंद थे. आगे की पूरी कहानी देखिए इस वीडियो में