2022 में पंजाब में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं लेकिन विधानसभा चुनाव से पहले ही बीजेपी और अकाली दल की अग्निपरीक्षी निकाय चुनाव के जरिए थी. जैसे रिजल्ट आए हैं उन्हे देखने के बाद ये कहा जा सकता है कि बीजेपी और अकाली दल इस अग्निपरीक्ष में फेल हो गए हैं. निकाय चुनाव में कांग्रेस ने जोरदार प्रदर्शन किया है. 7 नगर निगम की सीटों पर कांग्रेस ने परचम लहराया है. हैरानी की बात ये कि बीजेपी और अकालियों के गढ़ में भी पंजे ने अपनी पकड़ बना ली है. उधर बीजेपी भी काउंटर प्लान में जुट गई है. पश्चिमी यूपी, पंजाब और हरियाणा में जाटों की नाराजगी दूर करने के लिए संजीव बालियान और सतपाल सिंह जैसे नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है. आज संजीव बालियान के घर पश्चिमी यूपी के बड़े किसान नेताओं की बैठक भी हुई है. क्या किसानों की नाराजगी का डर बीजेपी को सता रहा है? क्या आगे आने वाले चुनावों में भी किसानों की नाराजगी का असर दिखेगा? 2022 में यूपी, हरियाणा, पंजाब के विधानसभा चुनावों में आंदोलन का कितना असर रहने वाला है? देखें देश की बात, इस वीडियो में.