क्या मोदी सरकार के खिलाफ जो भी बोलेगा उसकी आवाज दबाने के लिए सरकारी एजंसियों का इस्तेमाल किया जा रहा है? ये सवाल मुंबई में अनुराग कश्यप, तापसी पन्नू के घर और ऑफिस पर आयकर विभाग के छापे के बाद उठाए जा रहे हैं. आयकर विभाग ने अनुराग, तापसी, विकास बहल, मधु मेंटाना के घर और दफ्तर पर छापे मारने के साथ ही मुंबई और पुणे के कुल 30 ठिकानों पर रेड की है. टैक्स चोरी के शक में ये छापेमारी की गई है लेकिन आयकर विभाग के इस एक्शन के बाद महाराष्ट्र की सियासत में उबाल आ चुका है. कांग्रेस-शिवसेना और एनसीपी ने सीधे तौर पर आरोप लगा दिया कि जो भी मोदी सरकार के खिलाफ बोलेगा, लिखेगा उसपर ऐसे ही दबाव बनाने के लिए एक्शन लिया जाएगा. क्या है राजनीतिक घमासान की वजह, देखें देश की बात.