तापसी पन्नू और अनुराग कश्यप समेत दो और फिल्मी हस्तियों पर इनकम टैक्स ने शिकंजा कस लिया है. सवाल है कि क्या तापसी पन्नू और अनुराग कश्यप को सरकार के खिलाफ लगातार बोलने की सजा मिली है? क्या इनकम टैक्स के एक्शन के पीछे भी कोई सियासी साजिश है या फिर इनकम टैक्स अपने कर्म का पालन कर रही है? तापसी पन्नू और अनुराग कश्यप दोनों से इनकम टैक्स के अफसर पूछताछ कर रहे हैं. वहीं मुंबई में तापसी पन्नू की टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी KRI में भी इनकम टैक्स की छानबीन इस वक्त जारी है. मुंबई और पुणे में करीब 30 जगहों पर इनकम टैक्स ने छापा मारा है. देखें हल्ला बोल, अंजना ओम कश्यप के साथ.