शराब कारोबारी पॉन्टी चड्ढा और उनके भाई हरदीप चड्ढा की हत्या के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. सूत्रों के मुताबिक दिल्ली के बिजवासन इलाके से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस अब तक करीब 100 लोगों से पूछताछ कर चुकी है. पुलिस फोन के कॉल डिटेल्स खंगालने में जुटी है ताकि इस सनसनीखेज़ कांड की गुत्थियों को जोड़ा जा सके. फॉर्म हाउस से बरामद चीज़ों की फॉरेन्सिक जांच की जा रही है. टीम ने घटनास्थल से बरामद लैंड क्रूजर कार की फोरेंसिक जांच की.