मशहूर कारोबारी पॉन्टी चड्ढा की हत्या कर दी गई है. न सिर्फ पॉन्टी बल्कि उसके भाई हरदीप चड्ढा की भी हत्या की गई है. कहा जा रहा है कि जायदाद के बंटवारे को लेकर दोनों भाईयों में बातचीत चल रही थी. बातचीत विवाद में बदल गई और पॉन्टी ने अपने भाई पर गोली चला दी. यह घटना दिल्ली के छतरपुर स्थित उनके फार्महाउस की है.