ये कहानी है अमेरिका के नए रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन की. ऑस्टिन ईमानदारी से मेहनत करते गए और उसका फल उन्हें मिला सेंट्रल कमांड के कमांडर के रुप में. वो पहले अश्वेत आदमी थे जो अमेरिका में इतने बड़े पद तक पहुंचे थे, लेकिन जो बाइडेन ने उन्हे एक और तोहफा दिया रक्षा मंत्री बनाकर. ऑस्टिन ने अपने जज्बे से हर वो मुकाम हासिल किया जो वो चाहते थे और वो एक- एक कर इतिहास बनाते गए. देखें ऑस्टिन के लगन की कहानी.
Lloyd Austin by his hard work and sincerity became the commander of the Central Command. He was the first black man to reach such a high position in the US, but Joe Biden gave him another great chance by making him the Minister of Defense. Know his whole life story.