दिलीप कुमार और मधुबाला को बॉलीवुड इंडस्ट्री की शुरुआती दौर की सुपरहिट जोड़ियों में से एक माना जाता है. दोनों की ऑनस्क्रीन बॉन्डिंग तो शानदार थी ही साथ ही पर्सनल लाइफ में भी दोनों एक दूसरे के काफी करीब थे. दोनों के प्यार के चर्चे हर तरफ हुआ करते थे.
मगर दिलीप कुमार और मधुबाला की प्रेम कहानी का अंत ट्रैजिक रहा. दोनों दिल मिलते हुए भी एक ना हो सके. ये प्रेम कहानी अधूरी रह गई. मधुबाला की बहन मधुर भूषण ने फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में दिलीप-मधुबाला की प्रेम कहानी के बारे में बताया था. उन्होंने दोनों के बीच की शानदार बॉन्डिंग और रिश्तों की टूटती बागडोर को बड़े करीब से देखा था.
मधुर भूषण ने दिलीप कुमार और मधुबाला के रिश्ते के बारे में बात करते हुए कहा था- उनकी (दिलीप कुमार) आपा आई थीं चुन्नी लेकर. भाईजान भी पठान थे. मेरे पिता ने कभी भी उन्हें (मधुबाला) शादी करने से नहीं रोका. हम लोग समृद्ध थे. आपा और भाईजान ( मधुबाला और दिलीप कुमार ) एक दूसरे के लिए ही बने थे. भाईजान कभी-कभी घर आया करते थे. उन्होंने तो मुझे स्कूल की ड्रेस में भी देखा था. वे बहुत शालीन स्वभाव के थे और हम सभी बच्चों को बेहद पसंद करते थे. वे हमें आप कह कर बुलाते थे. दिलीप कुमार और मधुबाला या तो ड्राइव पर निकल लेते थे या फिर कमरे में बैठकर बातें करते थे.
आखिर क्यों दोनों हुए दूर-
दोनों के बीच बात कैसे बिगड़ गई इस बारे में बात करते हुए मधुबाला की बहन मधुर भूषण ने कहा था- फिल्म नया दौर की शूटिंग चल रही थी. बात साल 1957 की है. फिल्म का निर्देशन बी आर चोपड़ा कर रहे थे. ग्वालियर में किसी जगह पर शूटिंग होनी थी. उसी समय ऐसी खबरें आईं कि भीड़ ने एक महिला पर अटैक किया है और उसके कपड़े भी फाड़ दिए हैं. इसके बाद मेरे पिता ने शूटिंग की लोकेशन बदलने को कहा. वे दीदी को लेकर चिंतित थे.
मामला कोर्ट तक गया. दिलीप साहेब ने मेरे पापा को तानाशाह कह दिया. यहीं से रिश्तों में दरारें पड़नी शुरू हो गईं. रिश्ता टूट गया. आपा उन दिनों बहुत रोया करती थीं. जरूर ही वो लोग फोन पर बात करते थे और मामले को सुलझाने की कोशिश करते थे. भाईजान कहते रहते थे कि तुम अपने पिता को छोड़कर मेरे साथ रहने आ जाओ. जबकी दीदी का कहना था कि बस आप घर आ जाइए, पापा को सॉरी कहिए और गले लगा लीजिए.
जिद थी. दोनों की अपनी-अपनी. दोनों की जिद ने ही उनके प्यार का गला रौंद दिया. मगर मेरे पिता ने कभी भी दीदी से ये रिश्ता तोड़ने के लिए नहीं कहा ना हीं उन्होंने भाईजान से माफी मांगने के लिए भी कभी नहीं कहा. बता दें कि मधुबाला ने बाद में एक्टर-सिंगर किशोर कुमार से साल 1960 में शादी कर ली. हालांकि शादी के 9 साल बाद मधुबाला का निधन हो गया.