scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

जब 'चौदवीं का चांद' वहीदा पर मर मिटे थे गुरु दत्त, अधूरी रह गई प्रेम कहानी

 गुरु दत्त और वहीदा रहमान
  • 1/8

प्यार एक बेहद खूबसूरत लेकिन उलझा हुआ विषय है, जिसके बारे में सोचना जितना आसान है, उसे समझ पाना उतना ही मुश्किल. आम जिंदगी की तरह बॉलीवुड स्टार्स की जिंदगी से जुड़ी कई प्रेम कहानियां हमने सुनी हैं. इसमें से कुछ प्रेम कहानियां अपने खुशी के एहसास के साथ अमर हो गईं तो कुछ अपने से जुड़ी ट्रेजेडी की वजह से आज याद की जाती हैं.
 

 गुरु दत्त और वहीदा रहमान
  • 2/8

इन्हीं में से एक है गुरु दत्त और वहीदा रहमान की प्रेम कहानी. एक दौर में गुरु दत्त और वहीदा रहमान के अफेयर के चर्चे बॉलीवुड गलियारों में छाए रहते थे. लेकिन ये महज चर्चे ही रहे और दोनों की मोहब्बत कभी मुकम्मल नहीं हो पाई. ये उन दिनों की बात है अब वहीदा रहमान तेलुगू सिनेमा में काम अपना नाम बना रही थीं. इस दौरान गुरु दत्त को अपने प्रोडक्शन में बन रही फिल्म सीआईडी के लिए नए चेहरे की तलाश थी.
 

 गुरु दत्त और वहीदा रहमान
  • 3/8

गुरु दत्त ने एक फिल्म में वहीदा रहमान को देखा और उन्हें मुंबई बुलाने का फैसला किया. गुरु दत्त ने वहीदा को फिल्म सीआईडी में काम दिया. इसके बाद गुरु दत्त ने वहीदा को फिल्म प्यासा के लिए साइन किया. इसके बाद फिल्म प्यासा में वहीदा रहमान संग गुरु दत्त ने लीड रोल किया. इस फिल्म ने हिंदी सिनेमा में बड़ा बदलाव लाया और गुरु दत्त और वहीदा की जोड़ी ने स्क्रीन पर धमाल मचा दिया था.
 

Advertisement
 गुरु दत्त और गीता दत्त
  • 4/8

जब गुरु दत्त और वहीदा रहमान मिले थे तब गुरु पहले से ही गीता दत्त के पति हुआ करते थे. दोनों उनकी फिल्मों में साथ काम भी करते थे. गीता मशहूर सिंगर हुआ करती थीं और पति गुरु दत्त की फिल्मों के गानों को गाया करती थीं. हालांकि दोनों की शादी मुश्किलों से गुजर रही थी. पत्नी संग बिगड़ते रिश्ते ही शायद गुरु दत्त और वहीदा की नजदीकियां का कारण बने थे. 
 

 गुरु दत्त और वहीदा रहमान
  • 5/8

बताया जाता है कि उस समय में गुरु दत्त और गीता दत्त के बीच खूब लड़ाईयां हुआ करती थीं. वहीदा के साथ नजदीकियों का पता गीता को चल गया था, जिसके बाद दोनों 1957 के समय में अलग-अलग रहने लगे थे. गुरु दत्त उस समय आर्थिक दिक्कतों का सामना भी कर रहे थे. पत्नी गीता उन्हें छोड़ बच्चों को लेकर अपनी मां के घर चली गई थीं और वह अपना घर छोड़ किराए के मकान पर रहने लगे थे. 
 

 गुरु दत्त और वहीदा रहमान
  • 6/8

इसके बाद समय वो आ गया था कि गुरु दत्त वहीदा के बिना किसी फिल्म को करने की कल्पना भी नहीं कर सकते थे. बताया जाता है कि गीता दत्त के अलावा वहीदा रहमान के घरवाले भी उनके और गुरु दत्त के रिश्ते के खिलाफ थे. दोनों के अलग धर्म का होने की वजह से वहीदा को गुरु के साथ अपना भविष्य भी नहीं दिखता था. 
 

 गुरु दत्त और वहीदा रहमान
  • 7/8

1963 में अपनी शादी बचाने के लिए वहीदा रहमान को छोड़ दिया था. वहीदा और गुरु ने आखिरी बार फिल्म कागज के फूल में काम किया था. इसके बाद गुरुदत्त की जिंदगी तनाव से भरने लगी. पत्नी गीता का छोड़ जाना, फिर वहीदा का साथ छोड़ना और फिल्मों का फ्लॉप होना, आर्थिक दिक्कतें, इस सब की वजह से गुरु दत्त नशे के आदी हो गए थे.
 

गुरु दत्त
  • 8/8

बताया जाता है कि गुरु दत्त अक्सर अपने साथी कलाकारों और दोस्तों से मरने के बारे में बातें करते थे. उन्होंने डिप्रेशन के चलते खुद को मारने की दो बार कोशिश भी की थी. हालांकि उनके घर के स्टाफ ने उन्हें बचा लिया था. गुरु दत्त अपनी बेटी से मिलना चाहते थे और गीता दत्त इस बात के लिए तैयार नहीं थीं. उनके दोस्त अबरार अल्बी की मानें तो 10 अक्टूबर 1964 को गुरु दत्त को उनके किराए के मकान में मृत पाया गया था. उनके पास शराब की खाली बोतल थी. हालांकि गुरु दत्त ने सही में खुद की जान ले ली और उसका कारण वहीदा थीं इस बारे में आज तक किसी को पता नहीं चल पाया. 

Advertisement
Advertisement