ऊर्जा दक्षता सेवा लिमिटेड (EESL) ने उजाला योजना के लिए डाक विभाग के साथ एक करार पर हस्ताक्षर किया है. इसके तहत बिजली कम खपत वाले एलईडी बल्ब का वितरण किया जाता है. भारतीय डाक के जरिए एलईडी लाइट (बल्ब और ट्यूबलाइट) और बीईई 5-स्टार (बिजली की कम खपत करने वाले) पंखों का वितरण किया जाएगा. एक बयान में कहा गया है कि ऊर्जा की कम खपत वाले इन उपकरणों का वितरण विभिन्न राज्यों में चुनिंदा डाकघरों के माध्यम से चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा. देखें वीडियो.
Low power consuming LED bulbs will be distributed from the post offices.