scorecardresearch
 
Advertisement

J-K में लेवेंडर की खेती बनी मुनाफे का सौदा, समझिए इसका पूराअर्थशास्त्र

J-K में लेवेंडर की खेती बनी मुनाफे का सौदा, समझिए इसका पूराअर्थशास्त्र

लेवेंडर की खुशबू से जम्मू-कश्मीर महक रहा है. लेवेंडर के फूल सूबे में खुशहाली का नया रास्ता तैयार कर रहे हैं. राज्य के पढ़े लिखे नौजवान भी लेवेंडर के खेती में खूब दिलचस्पी ले रहे है. दूसरे राज्यों को भी ये खेती फायदे का सौदा लग रही है और वो कश्मीर का रुख कर रहे हैं. CSIR इस काम में कश्मीर के लोगों की मदद कर रही है. पूरे सूबे में लेवेंडर के फूलों की खेती जोर पकड़ रही है. कश्मीर में लेवेंडर की खेती पहले पुलवामा समेत कुछ हिस्सों में ही सीमित थी. लेकिन अब धीरे-धारे इसका दायरा बढ़ रहा है. इसकी वजह ये है कि लेवेंडर की खेती मुनाफे का सौदा साबित रहो रही है. किसानों के साथ-साथ पढ़े लिखे नौजवान और कई स्वयं सहायता समूह इस खेती में दिलचस्पी ले रहे हैं. देखिए ये रिपोर्ट.

Jammu and Kashmir is smelling of lavender fragrance. Lavender flowers are preparing a new path of prosperity in the state. The educated youth of the state are also taking a lot of interest in the farming of lavender. CSIR is also helping the people of Kashmir in this work. Watch this video.

Advertisement
Advertisement