कोरोना का प्रकोप अब भारत में कम हो रहा है. ऐसे में देश में कई संस्थानों में नौकरियों के लिए रिक्त स्थान हैं. लेकिन जरूरी है कि आपको उस नौकरी के बारे में वक्त पर पता चल जाए. अगर नौकरी के बारे में पता ही न चले या फिर देरी से पता चले तो मौका हाथ से निकल सकता है. इसलिए अपनी योग्यता के आधार पर वैकेंसी पर नजर रखना बेहद जरूरी है. वीडियो में देखें ऐसी ही कुछ वैकेंसी के बारे में. जहां अप्लाई करके आप बेरोजगारी के संकट को दूर कर सकते हैं. देखें वीडियो.
Pandemic effects slowdown in India. Lives, companies are coming on track. Earlier, hiring in companies was halted. But now, there are many job vacancies. Openings in various sectors, recruitment is underway. In this video watch which companies you can apply to according to your eligibility.