मेहनत का फल हमेशा मीठा होता है. ये महज एक कहावत नहीं है बल्कि जीवन की एक ऐसी सच्चाई है जिसे पाने के लिए हर शख्स भरसक प्रयास करता है और ऐसी ही जीतोड़ मेहनत करके कुलगाम के तनवीर ने मेनत के इस मीठे फल को चुना है जिसका मजा उनका पूरा गांव उठा रहा है. कहने को तनवीर एक बहुत ही मामूली से परिवार से ताल्लुक रखते हैं. लेकिन उन्होंने काम ऐसा किया है जो बिल्कुल भी मामूली नहीं है. तनवीर अहमद ने 26 साल की उम्र में Indian Economic Service यानी IES की परीक्षा पास करने का कारनामा किया है. लेकिन उन्होंने सिर्फ परीक्षा पास ही नहीं की है बल्कि ऑल इंडिया सेकेंड रैंक भी हासिल की है. तनवीर अपने इलाके में ये कारनामा करने वाले पहले शख्स हैं. घाटी में दूर-दूर तक ऐसा कोई नौवान नहीं जो आजतक ये परीक्षा क्रैक कर पाया हो. देखिए ये रिपोर्ट.
Tanveer Ahmad Khan, 26, from a remote village in south Kashmir's Kulgam, has cracked the prestigious Indian Economic Service (IES)-2020 examination. Tanveer has not only cleared the exam but has also secured All India Second Rank. He is the first person to do this feat in his area. Watch this report.