सौभाग्य और दांपत्य जीवन में सुख-शांति के लिए शुक्रवार को होने वाला प्रदोष व्रत किया जाता है. शिवजी के अलग-अलग नामों का अलग महत्व है. विश्वंभर नाम से रोजगार मिलेगा, महेश नाम से कारोबार चलेगा, आशुतोष नाम से जीवनसाथी का व्यवहार सुधरेगा. जानिए शिवजी के नामों की महिमा और साथ ही टैरो कार्ड रीडर श्रुति द्विवेदी से जानिए लव-लाइफ, मनी और वास्तु से जुड़े खास टिप्स और राशिफल.