इंसानों और जानवरों का संघर्ष आम बात है. कभी रिहायशी इलाके में किसी खूंखार जानवर का घुस आना तो कभी सड़कों पर शेरों का झुंड हम देश के अलग-अलग हिस्सों में देखते आए हैं. जंगल न्यूज के इस खास एपिसोड में ऐसी ही कुछ रोमांचक किस्सों को बारे में बताने जा रहा है जहां मनावीय सूझबूझ ने इंसान जानवारों के चंगुल में आने से बच गया.