scorecardresearch
 
Advertisement

बेलपत्र का कैसे करें चुनाव, क्या हैं इसके प्रयोग की सावधानियां?

बेलपत्र का कैसे करें चुनाव, क्या हैं इसके प्रयोग की सावधानियां?

चाल चक्र के इस खास Video में पंडित शैलेंद्र पांडेय बता रहे हैं कि सावन के पावन महीने में बेलपत्र के अद्भुत प्रयोग से भगवान भोलेनाथ को आप कैसे प्रसन्न कर सकते हैं. ज्योतिष गुरु बता रहे हैं कि बेलपत्र का चुनाव कैसे करें और इसके प्रयोग की सावधानियां क्या होनी चाहिए. ज्योतिष के अनुसार, एक बेलपत्र में तीन पत्तियां होनी चाहिए और पत्तियां टूटी हुई न हों और उनमे छेद भी नहीं होना चाहिए. बेलपत्र जब भी शिव जी को अर्पित करें, चिकनी तरफ से ही चढाएं. एक ही बेलपत्र को जल से धोकर बार बार भी चढ़ा सकते हैं. ज्योतिष ने ये भी बताया कि बिना जल के बेलपत्र अर्पित नहीं करना चाहिए. जब भी बेलपत्र अर्पित करें साथ में जल की धारा जरूर चढाएं. देखिए Video.

In this special video of Chaal Chakra, astrologer Shailendra Pandey discusses the significance of Bel Patra while worshipping Lord Shiva in the holy month of Sawan. In this video, the astrologer tells how to choose Bel Patra and what precautions should be taken while using it. Watch the video.

Advertisement
Advertisement