हाथरस कांड के आज 25 दिन हो गए और हाथरस की पीड़िता बिटिया की मौत के दस दिन. लेकिन इंसाफ की पुकार आज भी वैसे ही उठ रही है. चाहे पीड़िता का परिवार हो या आरोपी का, दोनों ही इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं. आजतक पर आज आप आरोपी और पीड़िता दोनों के परिवार को एक साथ सुनिए. जहां पीड़िता के भाई ने बताया कि घटना के बाद वह अपनी बहन को बाइक पर थाने ले गया था. वहीं आरोपी पक्ष का दावा है कि 14 सितंबर को क्या हुआ, पीड़िता के परिवार को सब पता है.