पूरी दुनिया इस वक्त ठंड से जूझ रही है. हर जगह बर्फ की सफेद चादर दिखाई दे रही है. उसी ठंड में पिछले साल फिनलैंड के पोलर सर्किल में विम हॉफ ने 21 किलोमीटर तक नंगे बदन और नंगे पैर दौड़कर पूरी दुनिया में तहलका मचा दिया था. यह शख्स कभी कपड़े उतार कर माउंट एवरेस्ट की बर्फीली चोटियों को फतह करने निकल जाता है, तो कभी बर्फ से भरे टब में घंटों तक बैठा रहता है. पूरी दुनिया उन्हें आइसमैन के नाम से पहचानती है. देखें रिपोर्ट.
World is struggling from freezing cold this time. White sheets of snow can seen everywhere. Meanwhile, Vim Hoff of Finland ran 21 Km with bare body and barefoot in this cold last year. He tried to conquer Mount Everest in bare body. Watch report.