कृषि कानून के खिलाफ किसानों ने भारत बंद बुलाया. दिल्ली से लेकर बंगाल सड़कों तक बंद का असर दिखा. साथ ही यूपी से लेकर कर्नाटक तक कोहराम है. कई राजनीतिक दल इस बंद के समर्थन में हैं. किसानों के इस आंदोलन में हर तरफ राजनीति और विद्रोह के स्वर ऊंचे हैं. देश की राजधानी की बात करें तो एक तरफ भारत बंद है दूसरी तरफ दिल्ली में आम आदमी पार्टी और केंद्र सरकार के बीच नया घमासान छिड़ गया है. आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि दिल्ली पुलिस ने सीएम अरविंद केजरीवाल को घर में नजरबंद कर दिया. कैसा रहा बंद का असर, देखें खास वीडियो.