5 दिनों से दिल्ली को चारों ओर से घेरकर बैठे किसानों की आज सरकार के साथ तीसरे दौर की बातचीत फेल हो गई. किसानों और सरकारों की बातचीत बेनतीजा रही है. 3 दिसंबर को सरकार और किसानों में फिर बात होगी. सरकार ने किसानों को समिति बनाने का प्रस्ताव दिया. किसान कानून खारिज करने की मांग पर अड़े हैं. किसानों ने एलान किया है कि आंदोलन जारी रहेगा. पहले सरकार ने किसानों को समिति बनाने का प्रस्ताव दिया पर किसान खेती कानून रद्द कराने की मांग पर अड़े रहे. ये कानून किसानों को अपने हितों के खिलाफ लग रहे हैं. उधर विपक्ष भी सरकार पर हमलावर है. खासतौर पर कांग्रेस का आरोप है कि नए कृषि कानून पूंजीपतियों के हक में हैं. ऐसे में सवाल ये उठते हैं कि जब चौथे दौर की बातचीत होगी तो क्या सरकार किसानों को मनाने में कामयाब होगी? देखिए देश की बात.