कृषि कानून को लेकर फिर से बवाल शुरु हो गया है. इस बार किसानों ने आर पार की लड़ाई का मन बना लिया है. सरकार कह रही है कि कृषि कानून किसानों के हित में. किसान सरकार की दलील से संतुष्ट नहीं है. किसानों ने कृषि कानूनों को वापस लिए जाने तक आंदोलन जारी रखने की धमकी दी है. बड़ी संख्या में किसानों ने दिल्ली का रुख कर लिया है. ऐसे में सवाल है कि आने वाले दिनों मे क्या दिल्ली में एक बार फिर कृषि कानूनों को लेकर दंगल होने जा रहा है. सवाल ये भी क्या दोनों पक्ष अपनी अपनी जिद पर अड़ गए हैं. देखिए तेज मुकाबला.