scorecardresearch
 
Advertisement

रोज ऑयल का कतरा-कतरा अनमोल, देखें इसकी कीमत और बनाने का तरीका

रोज ऑयल का कतरा-कतरा अनमोल, देखें इसकी कीमत और बनाने का तरीका

लाखों में हजारों में होता है फूल गुलाब का और अगर वो गुलाब खूशबूदार है तो उसकी कीमत और बढ़ जाती है. क्योंकि 400 टन खूशबूदार गुलाब से बनता है 1 किलो रोज ऑयल जिसकी कीमत बाजार में 25 लाख के आसपास है. कश्मीर में गुलाबों की फसलें होती है. यहां किस्म किस्म के गुलाब उगाए जाते हैं. क्योंकि जिन गुलाबों में महक होती है, उनकी कीमत अनमोल होती है. खुशबूदार गुलाबों का इस्तेमाल रोज ऑयल बनाने के लिए किया जाता है. कैसे बनता है ये अनमोल रोज ऑयल और क्या है इसकी विशेषताएं जानने के लिए देखिए ये एपिसोड.

Roses are cultivated in Kashmir. A variety of roses are grown in the valley. The roses which have fragrance makes them costlier. These aromatic roses are used to make rose oil. 1 litre of rose oil is priced around 25 lakhs in the market. In this episode, we will show you how rose oil is made and what are its uses.

Advertisement
Advertisement