मॉनसून की दस्तक की साथ ही किसानों को बेमौसम बरसात और ओलों के गिरने से होने वाले नुकसान की चिंता सताने लगी है. कोरोना की मार के साथ-साथ किसानों के लिए मौसम की मार दोहरा संकट पैदा कर सकती है. ऐसे में किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए झारखंड सरकार ने उन्हें बड़ी राहत देने का ऐलान किया है.
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किसानों के लिए ऐलान करते हुए कहा कि ओला वृष्टि के कारण चौपट हुई फसलों की भरपाई राज्य सरकार करेगी. यह ऐलान किसानों को काफी हद तक राहत दे सकती है. क्योंकि बेमौसम बारिश से किसानों की फसल बर्बाद हो जाती है और उसके बदले में उन्हें कुछ नहीं मिलता है.
हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए लिखा, 'ओला वृष्टि से फसलों को हुई नुकसान की भरपाई राज्य सरकार करेगी. इस संबंध में जरूरी आदेश दिए जा रहे हैं. जिलों में उपायुक्त क्षति का आकलन कर एक सप्ताह के भीतर मुआवजा की राशि हमारे किसानों को दिया जाएगा.'
ओला वृष्टि से फसलों को हुई नुक़सान की भरपायी राज्य सरकार करेगी।
इस सम्बंध में ज़रूरी आदेश निर्गत किए जा रहे हैं। ज़िलों में उपायुक्त क्षति का आकलन कर एक सप्ताह के भीतर मुआवज़ा की राशि हमारे किसानों को निर्गत करेंगे।
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) May 9, 2021
जानकारी के मुताबिक इस ऐलान के संबंध में मुख्यमंत्री के निर्देश पर राज्य का कृषि विभाग और गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग तैयारी में लग गया है. विभाग किसानों की फसलों की नुकसान के आकलन की रिपोर्ट तैयार कर रही है जिसके आधार पर उन्हें मुआवजा दिया जा सके.
बता दें कि मॉनसून की दस्तक के साथ हुई बेमौसम बरसात के कारण झारखंड में काफी बड़ी मात्रा में सरसो, गेंहू, चना, मटर, टमाटर, मिर्च, प्याज, स्ट्राबेरी और आलू की फसल को नुकसान पहुंचा है और किसान अलग-अलग माध्यम से यह बात मुख्यमंत्री तक पहुंचा चुके हैं. जिसके बाद मुंख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने यह फैसला लिया है.