आज से शक्ति अराधना का महापर्व नवरात्र शुरू हो गय है. सबकी निगाहें पीएम मोदी और यूपी के नए सीएम योगी पर लगी हैं क्योंकि दोनों कर्मयोगी होने के साथ-साथ माता के भक्त भी हैं. नवरात्र में मोदी और योगी दोनों नौ दिनों के उपवास पर हैं.