scorecardresearch
 
Advertisement

बच्चों से प‍िटने के बाद सीखा था मार्शल आर्ट्स, ऐसी है Bruce Lee की कहानी

बच्चों से प‍िटने के बाद सीखा था मार्शल आर्ट्स, ऐसी है Bruce Lee की कहानी

ब्रूस ली का जन्म 27 नवंबर 1904 को सैन फ्रांसिस्को के चाइना टाउन में हुआ था. उनके पिता मूल रूप से हॉन्ग कॉन्ग के रहने वाले थे. ब्रूस ली के जन्म के वक्त उनके माता-पिता अमेरिका में रह रहे थे. जब ब्रूस ली छोटे थे तभी उनके पिता वापस हॉन्गकॉन्ग लौट आए. उनके पिता एक ओपरा स्टार थे. इसी वजह से ब्रूस ली का फिल्मी करियर बचपन में ही शुरू हो गया. 16 साल की उम्र तक वो 20 फिल्मों में छोटे मोटे रोल कर चुके थे. ब्रूस ली का बचपन हॉन्ग कॉन्ग की गलियों में ही बीत रहा था. जब वो 16 साल के थे तभी उनका सामना इलाके के कुछ दबंग बच्चों से हुआ. उन बच्चों ने ब्रूस ली की जमकर पिटाई कर दी. जख्मी ब्रूस ली जब घर पहुंचे तो उनकी मां ने ली को मार्शल आर्ट्स सिखाने का फैसला किया.

Bruce Lee was born on 27 November 1904 in China Town, San Francisco. His father was an Oprah star so his film career started in childhood. By the age of 16, he had done small roles in 20 films. When he was 16 years old he was beaten up by some boys in his area. That's when his mother decided to teach Lee martial arts.

Advertisement
Advertisement