कैटरीना कैफ जैसा फिगर, मलाइका कर्व्स या दीपिका जैसी जो लाइन... बताइए कौन नहीं चाहता यह सब.... पर क्या करें... घर संभालें, बच्चे संभालें या पति का टिफिन पैक करें.... या फिर फिगर बनाएं एक आम लड़की खुद को फिट ना रख पाने की खींच में यही सारी बातें तो बोलती है. लेकिन तेज ने तय कर लिया है कि आपको हीरोइन जैसा फिगर हम देंगे.