पुखराज एक बृहस्पति का मुख्य रत्न है. यह बृहस्पति को मजबूत करने के लिए धारण किया जाता है. इस वीडियो में ज्योतिष शैलेंद्र पांडेय बात करेंगे कि क्या पीला पुखराज पहनने से महिलाओं का विवाह जल्दी हो जाता है? ज्योतिष के अनुसार- वैसे बृहस्पति महिलाओं के विवाह का कारक होता है. परन्तु हर मामले में महिलाओं को पुखराज पहनाना उचित नहीं होता. अगर विवाह सम्बन्धी समस्यायें कमजोर बृहस्पति के कारण पैदा हो रही हैं तो ही पीला पुखराज पहनाना सही होता है. देखें वीडियो.