फर्रुखाबाद के आध्यात्मिक ईश्वरीय विश्विद्यालय में पुलिस ने छापा मारकर एक लड़की को बरामद किया है. लड़की बांदा जिले की है और उसके परिवार वालों का आरोप है आश्रम का संचालक बाबा वीरेंद्र देव ने उसका अपहरण कर बंदक बनाए रखा था.