बिहार के सासाराम में 10-12 साल के एक बच्चे को रिक्शे से बांध दिया गया. चंदन का कसूर इतना भर है कि वो रिक्शा मालिक की हजार रुपये की मांग पूरी नहीं कर सका. इसी पर रिक्शा मालिक ने चंदन को रिक्शे के साथ बांधकर ताला जड़ दिया.